चम्पावत, अगस्त 5 -- लोहाघाट विकासखंड बाराकोट के चामी चौमेल में पांच दिवसीय अषाढी महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज धज कर गांव के भगवती मंदिर से महोत्सव स्थल तक कलश यात्रा निकाली। मंगलवार को चामी चौमेल में महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक महर की अध्यक्षता पर महोत्सव का शुभारंभ दिल्ली क्राइम ब्रांच के आफिसर त्रिलोक सिंह बिष्ट ने फीता काटकर किया। पुरोहित भुवन चंद्र जोशी ने पूजा अर्चना संपन्न कराई। दोपहर बाद दो बजे बाद श्रीमंत सरस्वती कला केंद्र धरसो के दल नायक संतोष रसीला के नेतृत्व में पहुंचे कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ देवी भगवती मैय्या दैणि है जाए के साथ किया। लोक गायक नवीन रसिला ने तीले धारु बौला शाबास मेरो मोत्या बल्द...कलाकार किरन, बहादुर,मनोज, रमेश राम, बबीता,निशा ने पार भिणा बसं...