लखीसराय, मई 17 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। स्थानीय एक मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने थाना में एक अनाधिकृत व्यक्ति के पास चाबी रहने की शिकायत की है। मांगने पर श्री वर्मा को किरणपुर स्थित घर पर जाकर उस व्यक्ति ने धमकी भी दी। वह व्यक्ति समिति के किसी पद पर नहीं है। पिछले साल ही न्यास परिषद पटना के द्वारा अध्यक्ष को चॉबी देने का निर्देश दिया गया था। केवल पूजा के समय ही गेट खोला जाता है और इसके बाद नहीं। श्रद्धालुओं को बहुत कठिनाई हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...