धनबाद, फरवरी 22 -- निरसा। बीसीकेयू के चापापुर कोलियरी के शाखा सचिव अमित मुखर्जी ने शुक्रवार को एजेंट को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांगों में चापापुर ऑफिस को बैजना कोलियरी स्थानांतरण करना बंद करने, मजदूरों के क्वाटरों में नाला की सफाई, क्वार्टर मरम्मत कराने, ओसीपी मजदूरों को जूता, टोपी, सेफ्टी जैकेट आदि देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...