रामगढ़, अगस्त 30 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के सोनडीहा पंचायत के मुख्य सड़क के किनारे लगाए गए सरकारी चापानल का हैंडल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। चापानल हैंडल की चोरी होने से यहां के लोगों के लिए पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस बावत सोनडीहा निवासी दीपेन्द्र कुमार ने बताया कि चापानल का हैंडल 10 दिन पूर्व चोरी हुई है। उल्लेखनीय है कि उक्त चापानल पर समीप स्थित बिरसा विद्या आश्रम के स्कूल बच्चे, राहगीर और स्थानीय लोग पेयजल के लिए निर्भर थे। हैंडल की चोरी हो जाने से स्कूल बच्चे सहित अन्य लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने पंचायत मुखिया और प्रखंड प्रशासन से चापानल को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...