देवघर, मई 23 -- करौं, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर आलमपुर आंगनबाड़ी केंद्र में दो वर्षों से चापाकल खराब रहने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है l आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका द्वारा दूर से पानी लाकर मासूम बच्चों का प्यास बुझाया जा रहा है l आंगनबाड़ी केंद्र में दो वर्षों से चापाकल खराब रहने की सूचना विभाग को कई बार दी गई। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है l आंगनवाड़ी में बच्चों के मध्यान भोजन बनाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है और दूर से पानी लाकर बच्चों का भोजन बनाना पड़ता है l ग्रामीणों में दिलीप मरांडी, लोटो मरांडी, श्यामलाल किसकू, शैलेंद्र मरांडी, पार्वती मरांडी आदि ने उपायुक्त से अविलंब आलमपुर आंगनबाड़ी केंद्र का चापाकल ठीक कराने का मांग बच्चों के हितों को द...