पटना, जुलाई 4 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंदन कृष्ण ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेसी चापलूसी की होड़ में कुछ भी कर रहे हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे किस हद तक जा सकते हैं। कांग्रेस सेनेटरी पैड बांट रही है तो बांटे, पर इस पर राहुल गांधी की तस्वीर, यह उनके नेताओं का मानसिक दिवालियापन है। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार के पैसे से महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर घर तक सेनेटरी पैड पहुंच रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...