देहरादून, नवम्बर 11 -- देहरादून। चापड़ लहराते रील बनाने का प्रयास युवक को भारी पड़ गया। उसकी यह हरकत पीछे चल रहे दूसरे वाहन चालक ने कैद कर ली और वीडियो वायरल हो गया। कार नंबर के आधार पर कैंट कोतवाली पुलिस ने आरोपी को धर लिया। उससे चापड़ बरामद करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें थार का चालक चापड़ लहराते हुए कार चलाता दिखाई दिया। पुलिस ने कार नंबर जांचा तो यह अक्षांश सकलानी उम्र 29 वर्ष निवासी बाल शिक्षा निकेतन कौलागढ़, थाना गढ़ी कैंट के नाम दर्ज थी। आरोपी को सोमवार देर रात कैंट कोतवाली पुलिस के दरोगा दीपक गैरोला ने गिरफ्तार किया। पूछताछ की तो बताया कि बीते आठ नवंबर को प्रेमनगर के पौंधा इलाके से कार से घर वापस आ रहा था। इस दौरान कार में रखा चापड़ ...