रांची, दिसम्बर 19 -- चान्हो, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो में शुक्रवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आरके एचआईवी केयर एंड रिसर्च सेंटर, मुंबई की ओर से 33 टीबी मरीजों के बीच दूसरे माह का पोषण आहार बांटा गया। मरीजों को पोषण आहार प्रदान करते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ सरिता कच्छप ने कहा कि टीबी के उपचार में दवाओं के साथ-साथ पौष्टिक आहार की अहम भूमिका होती है। सही पोषण से मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और वे जल्द स्वस्थ होते हैं। उन्होंने सभी मरीजों से नियमित दवा लेने और चिकित्सकीय सलाह का पालन करने की अपील की। मौके पर बीपीएम श्यामेन्द्र कुमार अभिषेक, निगरानी निरीक्षक भोला साहू, विजयानंद पाठक सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...