रांची, अगस्त 10 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ओपा चौक के पास सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। घटना रविवार दोपहर लगभग ढाई बजे की है। घायलों में शिवा लोहरा, संतोष लोहरा और आनंद लोहरा शामिल हैं। सभी चान्हो प्रखंड के बाजोटोली पाटूक के निवासी हैं। तीनों एक ही बाइक से चान्हो से सोंस की ओर जा रहे थे। रास्ते में अपने आगे चल रहे एक चारपहिया वाहन में बाइक अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। चान्हो सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रिम्स रेफर किया गया, जहां शिवा लोहरा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...