रांची, जनवरी 28 -- चान्हो, प्रतिनिधि। पीएलएफआई के एक गुर्गे भरत उरांव को चान्हो पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह चान्हो के कमाती पिपराटोली का निवासी है। पुलिस के अनुसार भरत उरांव पर वर्ष 2019 में चान्हो थाना क्षेत्र में हो रहे एक रोड निर्माण की साइट पर पीएलएफआई के नाम पर पर्चा देने, बम फेंककर दहशत फैलाने और रंगदारी मांगने का आरोप है। चान्हो पुलिस को सूचना मिली थी कि वह गांव में मौजूद है। इसके बाद सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में चान्हो थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता, पुअनि सुरेन्द्र कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...