रांची, सितम्बर 21 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड के रोल गांव में रविवार को दलित सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में लातेहार और रांची समेत कई जिलों से दलित समाज के अगुआ और गणमान्य शामिल हुए थे। सम्मेलन में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष इश्तियाक अंसारी ने कहा कि बाबा साहेब ने दलित, वंचित और पिछड़े समाज को सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनके संदेश आज भी समाज को समानता, भाईचारा और न्याय की राह दिखाते हैं। उन्होंने बाबा साहेब के विचारों को दोहराया कि 'शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो यही समाज के उत्थान और सशक्तीकरण की कुंजी है। मौके पर मधुसूदन कुमार प्रधान, विधायक प्रतिनिधि इरशाद खान, बसंत राम, हरिराम और दिलीप राम आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...