रांची, जनवरी 30 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बीजूपाड़ा चौक स्थित घर के पास से ग्रामीण अनिल उरांव की बोलेरो चोरी हो गई। घटना बुधवार देर रात की है। पीड़ित ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि वह बोलेरो घर के पास खड़ी कर सोने चला गया था सुबह बोलेरो गायब मिली। वहीं बोलेरो से कुछ दूरी एक बाइक लावारिस हालत में मिली। पुलिस ने जब आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पाया कि रात के 11 बजकर सात मिनट पर दो-तीन बदमाश बोलेरो लेकर कुड़ू की ओर जाते दिखाई दिए। पुलिस के अनुसार वह जल्द मामले का खुलासा कर लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...