रांची, सितम्बर 21 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अंबाटांड़ में कोयला लदा पुलिस ने शनिवार की देर रात जब्त कर लिया। वहीं ट्रक मालिक सह चालक चतरा जिला के टंडवा थाना क्षेत्र के धनगड्डा निवासी जाहीम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोयला लदा ट्रक मैकलुस्कीगंज से रांची की ओर जा रहा है, जिसके बाद ट्रक को अंबाटांड के पास पकड़ा गया। पूछने पर ट्रक चालक कोई भी वैध कागजात नहीं दिखाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...