रांची, जुलाई 19 -- चान्हो, प्रतिनिधि। बाघवार अकादमी चान्हो में शुक्रवार को कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रिसोर्स पर्सन, विनीत भट्ट ने अपने कार्यानुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए और करियर चयन के दौरान किन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए इस पर विशेष मार्गदर्शन दिया। विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार की ओर से उन्हें स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। निदेशक अशोक बाघवार ने विद्यार्थियों को विनीत भट्ट द्वारा बताए गए मार्गदर्शन को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य अजय उरांव ने किया। मौके पर वरिष्ठ शिक्षक हरेकृष्णा सिंह, शिक्षिका संगीता एक्का और शिक्षक विकास गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...