रांची, नवम्बर 20 -- चान्हो, प्रतिनिधि। चान्हो पुलिस ने गुरुवार को पुराने लंबित मामलों में दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, पकरियो निवासी सचिन कुमार सिंह और मेलानी निवासी सुरेश उरांव लंबे समय से वारंट जारी रहने के बावजूद फरार चल रहे थे। गुरुवार को पुलिस ने दोनों को अलग-अलग स्थानों से धर दबोचा। थाना प्रभारी ने बताया कि लंबित मामलों में कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...