रांची, जून 13 -- चान्हो, प्रतिनिधि। चान्हो पुलिस अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों के शुक्रवार को जेल भेजा। इनमें जमीन विवाद में मारपीट करने और रंगदारी मांगने के आरोपी चटवल निवासी मो शहनवाज को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गुरुवार की शाम रकाडीह गांव में जमीन विवाद में मो शहनवाज ने पहले मो अमरारुल से रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट की, इसके बाद बीच-बचाव करने पहुंचे मो अमरारुल के चालक बलसोकरा निवासी जसीम अंसारी को चाकू मारकर घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद जसीम को रिम्स रेफर किया गया है। इसके साथ ही शुक्रवार को पुराने मामले में वारंटी लुंडरी निवासी जैनुल अंसारी और पतराहातू तेतरतोली निवासी बूसोहराइ उरांव को भी जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...