भागलपुर, जुलाई 24 -- पिछले कुछ दिनों से चानन नदी में पानी की तेज आवक ने चौक क्षेत्र के ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ते हुए अब खेतों और पगडंडियों की ओर बढ़ने लगा है। जिस रफ्तार से पानी चढ़ रहा है, उससे दियारा में बाढ़ का खतरा गहराने लगा है। चानन नदी के तटवर्ती इलाकों में बसे गांवों की जमीनें जलमग्न होने लगी हैं। खेतों में लगे धान, मक्का और सब्जी की फसलें पानी में डूबने लगी हैं। दियारा क्षेत्र के किसान दिनरात पानी के बढ़ते दबाव को लेकर चिंतित हैं लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई सक्रियता नहीं दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी और बढ़ा तो आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाएगा। कई गांवों में संपर्क पथ कीचड़ और पानी से भर गए हैं। पशु चारा और अनाज की व्यवस्था को लेकर भी लोग चिंतित हैं। किसानों ने प्रशासन से...