रुडकी, अप्रैल 18 -- साबरी फरीदी विकास समिति के अध्यक्ष मो. रिजवान ने शुक्रवार को दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर देश के अमनों अमान की दुआं की। उन्होंने समिति के अन्य पदाधिकारियों के साथ निशुल्क लंगर भी बांटा। उन्होंने बताया साबिर पाक से उनकी गहरी आस्था है। इस मौके पर समिति के उप सचिव मेहरबान, डॉक्टर मजहर हसन, जाकिर, आसिफ, मजहर, शहनवाज, जीशान, सलीम, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...