दरभंगा, जनवरी 17 -- बेनीपुर। आशापुर खनकाह पर आयोजित दो दिवसीय उर्स चादरपोशी के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया। आशापुर खानकाह पर आयोजित दो दिवसीय उर्स 15 जनवरी से शुरू हुआ था। इस दौरान राज्य के विभिन्न जिला के अलावा कोलकाता, मुंबई सहित विभिन्न जगहों के सभी समुदाय की अकीदतमंदों यहां पहुंचे हुए थे। अकीदतमंदों के ठहरने, भोजन आदि की व्यवस्था भी खानकाह की ओर से होती है। बताया जाता है की मन्नत पूरी होने पर अकीदतमंदों यहां चादरपोशी के लिए विशेष रूप से पहुंचते हैं। खनकाह के व्यवस्थापक मुमताज खान ने बताया कि 15 जनवरी से शुरू हुए दो दिवसीय उर्स चादरपोशी के साथ संपन्न हो गई। उन्होंने बताया कि अकीदतमंदों को यहां रहने की विशेष व्यवस्था खानकाह की ओर से हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...