बदायूं, अक्टूबर 6 -- समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्ष संतोष कश्यप ने महिला टीम के साथ दरगाह की हाजरी कर वहां हजरत मजाक मियां साहब के मजारे मुबारक पर चादरपोशी व गुलपोशी कर अपने मुफाद की दुआएं मांगी। सज्जादानशीन हजरत सैय्यद इख्तियार अली शाह अल मजाकी, हजरत सैय्यद आसार अली शाह अल मजाकी, हजरत सैय्यद इजहार अली शाह अल मजाकी ने उनकी चादर पोशी करने में मदद की और उन्हें दुआओं से नवाजा, साथ ही दरगाह की चादर से सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...