प्रयागराज, जुलाई 6 -- प्रयागराज, संवाददाता। आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी, रविवार को देवशयनी एकादशी से चातुर्मास का शुभारंभ हुआ। चार माह तक चलने वाले चातुर्मास में मांगलिक कार्य स्थगित रहेंगे। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की देवोत्थानी एकादशी पर भगवान के जागने पर मांगलिक कार्य फिर शुरू होंगे। मान्यता है इस समय भगवान विष्णु क्षीर सागर में योगनिद्रा में रहेंगे और सृष्टि का संचालन भगवान शिव करेंगे। चातुर्मास के दौरान संत-महात्मा एक ही स्थान पर रहते हुए संयम, साधना और नियमों का पालन करते हुए पूजन-अर्चन करेंगे। चातुर्मास के तहत जीरो रोड स्थित धर्मशाला में आम सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर 13 जुलाई को आयोजित होने वाले चातुर्मास कलश स्थापना के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। अध्यक्षता कर रहे दिनेश जैन के अनुसार जैन समाज के लिए यह खुशी की बात है कि इस बार...