आरा, अप्रैल 7 -- बड़हरा। प्रखंड के चातर गांव में कुंवारी कन्या भोज के साथ नौ दिनों से चल रहा नवरात्रि पर्व का समापन हो गया। साल में दो नवरात्रि गायत्री मंदिर के प्रांगण में विगत 1995 से नवरात्रि पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। अंतिम दिन नवरात्रि पर्व का समापन कुंवारी कन्या भोज के साथ किया जाता है। आचार्य रामकृष्ण ओझा द्वारा प्रतिदिन हवन पूजन कराया जाता है। मंदिर के विशेष पुजारी वीर बहादुर दुबे और उनके अन्य सहयोगी ओमप्रकाश शाह, जयप्रकाश सिंह, पप्पू सिंह सहित अन्य लोग भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उदवंतनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम उदवंतनगर। पियनिया स्थित राम जानकी मठ में भव्य चैता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मठ के महंत जय प्रकाश दास ने बताया कि 850 वर्ष पुराना यह मठ है। प्रत्येक वर्ष रामनवमी के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा प...