प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- मुट्ठीगंज निवासी चाट विक्रेता ने जहर खाकर जान दे दी। उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इस बारे में पुलिस को परिजन कुछ नहीं बता सके। मालवीय नगर निवासी 60 वर्षीय गिरधारी लाल चोपड़ा अटाला में चाट की दुकान लगाते थे। शुक्रवार दोपहर वह घर से बाजार गए थे। वहीं कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद घर लौटे तो हालत बिगड़ गई। उल्टियां होने पर घरवालों ने पूछताछ की तो बताया कि जहर खा लिया है। यह सुनते ही घरवाले कॉल्विन अस्पताल ले गए, जहां से स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेज दिया गया। यहीं इलाज के दौरान रात करीब नौ बजे गिरधारी लाल की मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे बेटे दीपक ने पिता के जहर खाने की बात तो बताई, लेकिन इसकी वजह नहीं बता सके। गिरधारी लाल के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा-बहू और एक बेटी है। बेटा दीपक और बेटी शिवानी ...