मुजफ्फर नगर, अप्रैल 26 -- रेलवे रोड पर साईधाम के सामने नगर पालिका ने चाट बाजार के लिए इंटर लाकिंग का कार्य शुरू करा दिया है। इसके बाद नगर पालिका के द्वारा यहां पर टीन शेड लगाया जाएगा। वहीं पानी और लाइट की भी व्यवस्था कराई जाएगी। शीघ्र उक्त कार्य पूर्ण होने के साथ यहां पर चाट बाजार शुरू हो जाएगा। इसके लिए चाट बाजार के दुकानदारों ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप से मिलकर आभार जताया है। टाउन हाल रोड पर चाट बाजार बंद होने के बाद दुकानदार धरने पर बैठ गए थे। जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन के द्वारा धरना खत्म कराने के लिए दुकानदारों के साथ कई बार वार्ता की गई। दुकानदारों के द्वारा साई धाम के सामने चाट बाजार के लिए भूमि चिन्हित की गई है। जिस पर पालिका प्रशासन भी तैयार हो गया है। शुक्रवार को नगर पालिका ने उक्त स्थान पर चाट बाजार लगवाने के लिए तैया...