रुडकी, फरवरी 21 -- चाट बाजार, पटियाला लस्सी और उसके आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। ताकि अवैध नशे के कारोबारों में संलिप्त युवकों के खिलाफ शिकंजा कसा जा सके। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी कुश मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि शिकायत मिल रही थी कि चाट बाजार और पटियाला लस्सी चौक के पास कुछ युवक गांजा बेच रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे इन क्षेत्रों में लगाये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...