पीलीभीत, नवम्बर 5 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम शिवनगर निवासी छोटेलाल ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 4 नवंबर को रात आठ बजे वह गांव में स्थित रामलीला मेले में चाट पकौड़ी की दुकान पर बैठा हुआ था। गांव का ही एक युवक वहां आया। आरोपी ने उसकी दुकान पर रखी चाट को उठा लिया और भागने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने गालीगलौज करते हुए अपने दो साथियों को बुला लिया। तीनों लोगों ने उसके साथ मारपीट की। उसकी दुकान भी तोड़फोड़ की। आसपास के लोगों के आ जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...