दरभंगा, फरवरी 22 -- सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली गांव में अपनी चाची के अंतिम संस्कार में गए अधेड़ की मौत तालाब में डूबने से हो गई। ग्रामीणों ने मशक्कत कर उसकी लाश को पानी से निकला। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। बताया गया है कि बनौली निवासी 48 वर्षीय रामप्रीत पासवान अपनी चाची के अंतिम संस्कार में गाढ़ा पोखर किनारे गया था। उस पोखर में पानी कम होने के कारण लोग सुनगाही पोखर स्नान के लिए पहुंचे। नहाने के दौरान रामप्रीत पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने मशक्कत कर उसे पानी से निकाला। स्थानीय उपचार के दौरान उसे चाक पर घुमाया गया। फिर उसे इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ नेहा कुमारी ने राजस्व कर्मचारी सद्दाम हुसैन को जानकारी के ...