बांदा, जून 28 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थानाक्षेत्र के गांव खेरवा निवासी रामकिशोर रैदास के मुताबिक, 2021 में फाइनेंस पर एक ट्रैक्टर लिया था। जिसकी मासिक किश्त 17हजार रुपये थी। ट्रैक्टर निकालवाने से पहले गांव के द्ददू को खेत गिरवी रखकर चालीस हजार रुपये लिए थे व ट्रक्टर लेने के बाद रामेश्वर से छह हजार रुपये नगद लिए थे जोकि दोनों आपस में चाचा-भतीजा हैं। ट्रैक्टर की सभी किश्त अदा करने व ली हुई उधारी मांफ करने की तर्ज पर द्ददू व रामेश्वर ने दो साल के लिए ट्रैक्टर ले लिया। कहा कि हम सारी किश्ते समय पर चुका देंगे और ट्रैक्टर से खेतों की जुताई व अन्य कामों में प्रयोग करने लगे। इस तरह दोनों ने करीब तीन साल तक ट्रैक्टर अपने पास रखा, लेकिन एक भी किश्त अदा नहीं की। किश्तें अदा न होने की वजह से कंपनी ट्रैक्टर उठा ले गई। उक्त आरोपितों से किश्तें अदा क...