बांदा, जून 12 -- बांदा। संवाददाता नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पिपरहरी गांव के मजरा दशरथपुरवा निवासी सुनील के मुताबिक, बाइक से चाचा अजय के साथ गांव लौट रहा था। कछियापुरवा के पास शिवाधार पाण्डेय के घर के पास लोमस उर्फ सौरभ, दिलीप कुशवाहा निवासी कछियापुरवा, चार व पांच अज्ञात मिले। जातिसूचक गालियां देते हुहए चाचा को मारने पीटने लगे। विरोध पर उसे भी मारापीटा। दादी प्रेमा बचाने दौड़ी तो उनपर भी हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...