रुडकी, जून 17 -- अकौढ़ा कलां निवासी अंकित अपने भाई छोटू और चाचा रजत के साथ खेतों की तरफ जा रहा था। रास्ते में गांव के रवि से उनकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि इससे नाराज रवि ने अपने परिवार के लोगों को लाठी के साथ बुलाया। उन तीनों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। मंगलवार को तहरीर पर मिलने पर पुलिस ने आरोपी रवि, सतेन्द्र, राजू, श्रवण, मंजीत देशराज, राजबीर और अजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...