रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- रुद्रपुर। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे घायल हो गए। जिला अस्पताल में इलाज के बाद निजी अस्पताल रेफर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पांच नवंबर की रात रम्पुरा निवासी एक व्यक्ति बाइक पर अपने 10 वर्षीय भतीजे के साथ बाजार से घर लौट रहा था। तभी गांधी पार्क के पास पहुंचते ही हल्द्धानी नंबर की कार तेज रफ्तार से आई और बाइक को टक्कर मारकर कुछ सेंकेड रुका। जब लोगों ने उसे बाहर निकलने का इशारा किया तो वह फरार हो गया। हादसे में दोनों घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत को देखते हुए निजी अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाजार चौकी प्रभारी जितेंद्र खत्री ने बताया कि फरार वाहन नंबर के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है।

हिंदी हि...