गाज़ियाबाद, जून 5 -- लोनी। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र के न्यू राम प्रस्थ विहार बेहटा हाजीपुर में सोमवार को हुई कहासुनी के बाद पड़ोसियों ने रिश्तेदारों के साथ घर में घुसकर चाचा भतीजे के साथ मारपीट की और घर में रखा सामान तोड़ दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद समेत दस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। न्यू राम प्रस्थ विहार कालोनी में राहुल जल वाले मंदिर के पास रहते है। उन्होंने बताया कि सोमवार को पड़ोस में रहने वाले परविंद्र व सोनम से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि शाम को पड़ोसियों ने अपने दस रिश्तेदारों को घर पर बुला लिया और सब मिलकर लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुस गये। हमलावरों ने उनके व भतीजे के साथ मारपीट कर वहां रखा सामान तोड़ दिया। मारपीट में उनके सिर में गंभीर चोट आई। शोर मचने व आस पास के लोगों के एकत्र होने पर हमलाव...