बदायूं, सितम्बर 20 -- उझानी। चोर चाचा भतीजे के घर में घुसकर 30 हजार की नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित ने उझानी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। मामला उझानी कोतवाली के गांव नसरुल्लापुर का है। गांव निवासी अर्जुन पुत्र धर्मेंद्र के घर आधी रात के समय घुसे चोरों ने कमरे में रखी आलमारी से सोने का हार एक चेन और Rs.24 हजार चोरी कर लिए। पास ही चाचा सत्यवान के घर से भी कर छह हजार की नगदी सहित सोने के झाले और कमरे में रखे बक्से से निकाल ले गए। सुबह जागने पर कमरे में फैले पड़े सामान और खुली अलमारियां देखकर चोरी का पता चला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में परिजनों से जानकारी लेकर पीड़ित से तहरीर ले ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...