कौशाम्बी, फरवरी 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। चरवा थाना क्षेत्र के रैया देह माफी गांव निवासी लालचंद्र पुत्र दशरथ यादव ने बताया कि पड़ोसी दबंगों से उसकी पुरानी रंजिश है। इसे लेकर 30 जनवरी को वह गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी थी। बीच-बचाव करने पहुंचे भतीजे को भी पीटा था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सूरज, विवेक, हुबलाल व रामलौटन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...