सुल्तानपुर, जुलाई 12 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के ब्रहमरौली गांव निवासी शैलेश सिंह ने चार लोगों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि 9 जुलाई को उनके भतीजे राज सिंह के साथ बसहाँ गांव के सर्वेंद्र, विवेक, विकास और रानू उपाध्याय ने मारपीट की थी और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया था। इसी रंजिश के चलते 10 जुलाई को जब शैलेश सिंह दोस्तपुर बाजार से सामान लेकर लौट रहे थे तभी रास्ते में उपरोक्त लोगों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों और डंडों से मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...