गंगापार, मार्च 7 -- थाना क्षेत्र के खांई गांव में शुक्रवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद एकसाथ चाचा-भतीजे का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। घर से एक साथ चाचा और भतीजे की अर्थी उठी तो चीत्कार मच गई। जिसे देख हर किसी के आंखों से आंसू छलक उठे। गुरुवार को करछना खांई गांव निवासी हीरालाल कुशवाहा के बेटे नरेंद्र कुशवाहा की बारात मेजा के रामनगर, केवटहिया के लिए बारात निकली थी।जिसमें शामिल होने के लिए गांव के ही भोला कुशवाहा पुत्र रोशन लाल और धर्मराज पुत्र स्व0 डंगर जो रिस्ते में चाचा और भतीजा थे। चाचा-भतीजे एक ही बाइक पर सवार होकर निकले थे रास्ते में प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर कचरी गांव के सामने में पहुंचे ही थे कि शहर की ओर से तेज रफ्तार आ रहा अनियंत्रित कंटेनर चालक बाइक सवार को रौंदते हुए मौके से भाग निकला। हादसे में चाचा व भतीजे की मौके पर ही म...