संभल, नवम्बर 17 -- नगर की दुर्गा कालोनी में चाचा-भतीजी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित विष्णु शर्मा ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी भतीजी प्रियांशी घर के बाहर खड़ी थी, तभी पड़ोसी युवक आया और बिना कारण उसके साथ मारपीट करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की। पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...