फतेहपुर, मई 7 -- खागा। आंधी तूफान में गिरे पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद को लेकर कुछ युवकों ने चाचा-भतीजे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे दोनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव सरसई का है। गांव निवासी सम्भर सिंह मंगलवार सुबह को अपने खेतों की ओर पहुंचे तो देखा कि पड़ोसी उसके गिरे पेड़ को कुल्हाड़ी से काट रहा था विरोध करने पर दोनों पक्ष में वाद-विवाद हो गया आरोप है कि पड़ोसी दोनों युवकों ने कुल्हाड़ी से हमला बोलकर सम्भर व उसके भतीजे सचिन को लहूलुहान कर दिया। परिजन आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां सम्भर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्रा ने बताया कि पुलिस ...