मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- साहेबगंज। नगर परिषद के करनौल चतुर्भुज वार्ड 25 में रविवार की रात बदमाशों ने राजू कुमार तथा उसके भतीजा विवेक कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया। आईफोन व मोबाइल छीन लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। मामले को लेकर राजू कुमार ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें गांव के कमलेश राय, अखिलेश राय, दीपक कुमार समेत पांच लोगों को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि नारायण चौक से सामान खरीदकर घर लौट रहा था। पूर्व से घात लगाए आरोपितों ने जान मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान साहेबगंज से घर लौट रहा भतीजा दीपक कुमार शोर सुनकर रुक गया। उसे भी आरोपितों ने घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...