बलिया, फरवरी 14 -- बलिया। जमीन के विवाद में चाचा-भतीजा की हत्या के मामले में सिकंदरपुर पुलिस ने फरार आरोपी खरीद निवासी मीना देवी पत्नी रामजीत यादव को उसके गांव से ही गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पांच फरवरी की रात जमीन के विवाद में अनिल यादव व पंकज यादव की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। दो महिला समेत दस आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...