साहिबगंज, सितम्बर 3 -- बरहेट । थाना क्षेत्र के कमरडीहा गांव के कान्हू सोरेन (35) ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को चाचा ने लाठी से मारकर उसे घायल कर दिया है। घायल कान्हू सोरेन ने बताया कि सिमलढाब भैंसा लड़ाई में हिस्सा लेने अपना भैंस लेकर गया था। वापस लौटने के दौरान बिना बताए अकेले भैंसा लेकर घर आ गया । इस दौरान आपस में कहासुनी होने लगी। युवक का आरोप है कि इसी क्रम में चाचा ने लाठी लेकर उसके ऊपर अंधाधुंध चलाने लगे। उसका बांया कान आधा कट गया है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । डॉक्टर बबलू कुमार ने प्राथमिक उपचार किया । समाचार भेजे जाने तक यहां उसका इलाज चल रहा था। सड़क अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने की शिकायत उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के गड़ल्ली पतौड़ा में सड़क किनारे अतिक्रमण कर मकान बनाने को लेकर ग्रामीणों ने राधानगर थाना प्रभारी व...