सुपौल, जुलाई 18 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि थाना क्षेत्र के चिलौनीउतर पंचायत स्थित तीनटोलिया वार्ड 7 में बुधवार की रात उस समय अफरातफरी मच जब भतीजे ने चाचा पर हीं देशी कट्टा तान जान से मारने की धमकी देने लगा। ग्रामीण नागेश्वर कुमार और भतीजा के पिता जीवछ यादव ने बेटे से जबरन देशी कट्टा छीन उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। चाचा रव्द्रिर कुमार यादव ने थाना को दिये आवेदन में कहा है कि मेरे बड़े भाई जीवछ यादव का एकल लड़का नारायण कुमार (19) बुधवार को हीं बाबाधाम जाकर घर लौटा था। रात में हीं कहने लगा कि बाबाधाम के रास्ते में मेरा मोबाइल कहीं खो गया है। मोबाइल खरीदने के लिए रूपया दें। रूपया की मांग करने पर जब दुसरे दिन देने की बात कही गई तो नारायण आगबबूला हो झगड़ा करने लगा। उसकी तेज आवाज सून आस पास के लोग जमा हो गये। लोगों के जमा होते हीं नारायण अपन...