हरदोई, अप्रैल 6 -- बिलग्राम संवाददाता। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेरुआ निजामपुर में चाचा ने भतीजे पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। गोली मिस करते हुए घर के दरवाजे में जा लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई की है। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया साहबलाल ने अपने भतीजे अनिल कुमार पर इसलिए फायर कर दी क्योंकि उसकी भाभी के साथ साहबलाल गाली-गलौज कर रहा था। अनिल मना करने पर पहुंचा था, तभी उसने लाइसेंसी राइफल से सीधे उसके ऊपर गोली चला दी। पुलिस को तत्काल सूचना मिली और मौके पर कोतवाल मय फोर्स पहुंचकर आरोपित साहब लाल को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयोग राइफल भी बरामद कर ली गई है। राइफल को सील करते हुए आरोपी साहब लाल पर अनिल कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है और उसे जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दु...