फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 6 -- कायमगंज, संवाददाता कम्पिल क्षेत्र के गांव वलीपुर गढ़ी निवासी वंश दीक्षित व उसकी बहन निधि दीक्षित को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई। जहाँ इलाज के दौरान वंश ने बताया कि उसका बटाईदार खेत पर कार्य कर रहा था। तभी उसके चाचा बटाईदार के पास गए और उससे भला बुरा कहा और कहा कि उसके खेत मे लगने बाला पानी रोक देंगे। जब यह बात उसे पता लगी तो उसने चाचा से कहा तो चाचा उस पर भी नाराज हो गए। वह वहां से घर चला आया। उसके बाद किसी ने चाचा के कान भर दिये और चाचा ने अपने परिवार वालों के साथ लाठी डंडो ने वंश को मारने पीटने लगे। यह देख उसकी बहन निधि अपने भाई को बचाने आई तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...