बागपत, जनवरी 4 -- रमाला क्षेत्र के एक गांव में चाचा ने भतीजी के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने आरोपी चाचा के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने बताया कि उसका चाचा काफी समय से उसके साथ छेडछाड़ करता आ रहा है। जब उसने अपनी मां और दादी को घटना की जानकारी दी, तो लोकलाज से उन्होंने बात को वहीं पर दबा लिया। बताया कि इसके बाद उसके चाचा की हरकत अधिक बढ़ गई। उसे किसी भी समय पकड़ लेता। इस बात से तंग होकर युवती ने अपने चाचा के खिलाफ रमाला थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...