शाहजहांपुर, अप्रैल 6 -- मीरानपुर कटरा। अपने हिस्से के खेत में खड़े गेहूं काटने पर अड़े चाचा का मुंह भतीजों ने बेरहमी से डंडों से कूंच दिया। मौके पर ही वृद्ध की तड़प तड़प कर मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर भतीजे फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। फारेसिंक एक्सपर्ट्स की टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए। सिउरा बैवहा संपर्क मार्ग पर स्थित सिउरा से सटे गांव दिउनी में रविवार दोपहर नृशंस हत्या की वारदात ने खून सफेद होने की कहावत चरितार्थ कर दी। गांव के रविन्द्र और जयपाल ने अपने सगे चाचा प्रहलाद को खेत के समीप डंडों से मुंह कूंच कर कर मार डाला। चाचा अपने खेत में खड़े गेहूं काटने आया था। भतीजों ने रोका। कहासुनी में भतीजे तैश में आ गए और चाचा को बेरहमी से मौत के घाट उतार कर फरार हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक उमराव, प्रहलाद...