बागपत, सितम्बर 13 -- बावली गांव में गुरुवार की रात एक युवक ने अपने चाचा पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी भतीजे को हिरासत में ले लिया है। बताया कि आरोपी भतीजा मूकबधिर है। बावली गांव का रहने वाला सुरेश शराब के नशे में धुत्त होकर घर पर हंगामा कर रहा था। गुरुवार की रात वह शराब पीकर हंगामा कर रहा था। इस बात से नाराज होकर उसके भतीजे ने उस पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। आग लगने से सुरेश चिल्लाने लगा। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह सुरेश के शरीर में लगी आग को बुझाया,लेकिन जब तक वह गंभीर रूप से झुलस गया। इसके बाद आरोपी फरार ही गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे नगर के सर...