कन्नौज, जनवरी 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के रेरी रामपुर गांव में भतीजे को गलत रास्ते जाने से मना करने पर भतीजा आग बबूला हो गया। इस बात से गुस्साए भतीजे ने अपने साथी के साथ मिलकर चाचा को मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त ने थाने में तहरीर दी है। क्षेत्र के रेरी रामपुर निवासी अजय कुमार शंखवार पुत्र गेंदालाल ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 12 जनवरी की शाम समय लगभग 6 बजे वह अपने दरवाजे पर बैठा था। उसी समय उसने अपने भतीजे को गलत रास्ते पर जाने से रोका, तो भतीजा नीरज पुत्र विजय सिंह व फूल सिंह पुत्र रामगुलाम जाटव गालीगलौज देने लगे। जब गाली देने से मना किया, तो लाठी डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...