हरदोई, जनवरी 9 -- हरपालपुर। रानीखेड़ा गांव में भतीजे ने चाचा के कमरे में चोरी हो गई। आरोप है कि कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर भतीजे ने लाखों के जेवरात पार कर दिए। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव निवासी हरिओम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया पांच जनवरी की सुबह करीब 8 बजे उसके भतीजे तथा एक युवक ने उसके कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने व चांदी के करीब 10 लाख के जेवरात पार कर दिए हैं। हरीओम अपने परिवार समेत दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। घर में उसकी वृद्ध दादी शीला देवी तथा भतीजे रहते हैं। भतीजे ने घटना को अंजाम देकर गांव के ही एक व्यक्ति के पास कुछ जेवरात गिरवी रखा था। इससे मामले की जानकारी हुई है। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पंकज ने बताया घटना की जानकारी मिली है। जांच कराई जा रही है। तहरीर मिलने पर ...