कौशाम्बी, सितम्बर 20 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद चरवा थाने के मलाक नागर गांव में चाचा की जमीन पर भतीजे जबरन कब्जा कर रहे हैं। विरोध करने पर वह लाइसेंसी असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शनिवार को पीड़ित ने मामले की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम से करते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। मलाक नागर गांव निवासी हबीब अहमद पुत्र बरकत उल्ला ने बताया कि वह दो भाई थे। पूर्व में ही दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर बंटवारा हो चुका है। बड़े भाई ने अपने हिस्से की जमीन पर मकान का निर्माण करा लिया था। जबकि हबीब रुपयों के अभाव में आधी जमीन पर मकान का निर्माण कराकर बाकी जमीन खाली छोड़ दिया था। आरोप है कि भाई की मौत के बाद भतीजों की नियत बदल गई। वह खाली पड़ी जमीन पर भी जबरन कब्जा कर रहे हैं। विरोध करने पर लाइसेंसी असलहा दिखाकर ग...